views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के स्वरूपगंज गांव के एक मकान में शुक्रवार को चाय बनाते वक्त गैस सिलेंडर लीकेज होने से भभक गया। इससे घर मे अफरा तफरी मच गई। और परिवार सहित लोग अपने अपने घरों की छतों पर चढ़ गए। हालांकि ग्रामीणों ने सूची कुछ दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक स्वरूपगंज गांव के लक्ष्मीलाल धाकड़ के घर में शुक्रवार को चाय बनाते समय गैस टंकी ने आग पकड़ ली। सिलेंडर से आग की लपटें उठती देख परिवार के सदस्य ओर मोहल्ले के लोग सहम गए और अपने अपने घरों छत पर चढ़कर गए। इस दौरान कुछ लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गैस सिलेंडर को सावधानी पूर्वक उठाकर घर से बाहर फेंक दिया। गैस की टंकी से उठ रही आग की लपटे 10 फीट ऊपर तक नजर आई। इस हादसे को देख लोग डरे सहमे से लगे। बताया कि बड़ा हादसा होते-होते बच गया। घर में ज्यादा कुछ नुकसान नहीं हुआ रेगुलेटर और पाइप दोनों जल गए। आग की लपटों से दरवाजे के किवाड़ पर लगी आग से प्लाई खराब हो गई। जिस पर पड़ोसियों ने अपने छत के ऊपर से पानी डालकर आग पर काबू पाया।