views
सिरोही। महिला सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री ने एक हजार करोड रूपये की इंदिरा महिला शक्ति निधि के गठन करने की घोषणा की है। यह निधि महिलाओ को उद्यम स्थापना मंे सहयोग, आधुनिक अनुसंधान मे सहायता, कौशल विकास प्रशिक्षण, जागरूकता शिक्षा तथा पीडित महिलाओं के पुनर्वास गतिविधियों के लिए किया जाएगा।इस निधि से महिलाओं व बालिकाओ को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के माध्यम से निःशुल्क माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक प्रशिक्षण करवाया जाना प्रस्तावित है।
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अंकिता राजपुरोहित ने बताया कि विद्यालयो से ड्राॅप आउट हो चुकी बालिकाओं तथा किसी कारणवश औपचारिक शिक्षा से वंचित महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग के आगंनवाडी कार्यकर्ता एवं ग्राम साथिन के माध्यम से प्रोत्साहित करवाकर उन्हें स्टेट ओपन स्कूल के माध्यम से माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा से जोडा जाएगा। ताकि उनका क्षमता वर्धन हो सकें। उन्हें आजीविका के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सके।