views
छोटीसादड़ी
छोटीसादड़ी। नेशनल हाईवे पर गोल मंगरी के पास रविवार शाम को दो बाइक के आपस में भिड़ंत होने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। वही, दो जने गंभीर घायल हो गए। जिन्हें निजी वाहन की सहायता से छोटीसादड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से एक गम्भीर घायल को रेफर कर दिया गया। जानकारी अनुसार निबाहेड़ा की फाइनेंस कंपनी में कार्यरत कर्मचारी छोटीसादड़ी के कारुंडा गांव कलेक्शन करने के लिए आए थे। कलेक्शन करके वापस निम्बाहेड़ा की ओर लौट रहे थे कि नेशनल हाईवे पर गोल मंगरी के समीप दो बाइक की अचानक आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से राजसमंद जिले के देवगढ़ निवासी भंवर सिंह पुत्र भीम सिंह चौहान की मौके पर मौत गई एवं साथी राजसमंद जिले के संगवास गांव निवासी हरीश कुमार पुत्र सत्यनारायण भाट घायल हो गए। जिनका उपचार जारी है। वही, दूसरी बाइक पर सवार डबोक निवासी राहुल पुत्र नरेंद्र राव मराठा के गंभीर घायल होने पर अग्रिम उपचार के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया।