views
छोटीसादड़ी। कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने गुरुवार को बाजार के व्यापारियों की बैठक ली। बाजार के समय में बदलाव करते हुए सुबह 11 से लेकर शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। विभिन्न बाजारों के प्रतिनिधियों ने बैठक में अपने सुझाव रखे। इस पर एसडीएम ने आश्वासन दिया कि उनके सुझाव पर ध्यान दिया जाएगा।आवश्यक चीजों, दूध, सब्जी,मेडिकल की दुकानें खुली रहेंगी। इसके बाद दुकानों को बंद कर दिया जाए। अगर इसके बावजूद दुकानें खुली मिलतीं है,तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीआई रवींद्र प्रताप सिंह ने बैठक में कहा कि बिना मास्क के घूमते मिले तो चालान जरूर कटेगा। अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं,तो मास्क लगाकर ही घर से निकलें। मास्क न लगाना कोई शान की बात नहीं हैं। ऐसी लापरवाही आपको कोरोना संक्रमण का शिकार बना सकती है। साथ ही पुलिस आम जनता से मास्क लगाने की अपील कर रही है। सीआई ने कहा कि बिना मास्क लगाए मार्केट में घूमने वालों के चालान काटे जाएंगे। इस दौरान तहसीलदार सुदंरलाल कटारा, सीआई रवींद्र प्रताप सिंह, भूअभिलेख निरीक्षक दीपक राज भाटी, पटवारी दीपक राव मराठा, जेईएन दुलीचंद सोलंकी, बीसीएमओ डॉ कुमुद माथुर, डॉ जगदीश चंद्र, डॉ विजय कुमार गर्ग, सूचना सहायक भंवरलाल मेघवाल सहित व्यापारी मौजूद रहे।