views
छोटीसादड़ी। शहर में स्वतंत्रता दिवस राहत की खबर लेकर आया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए 134 लोगों के सैंपल में से शनिवार को प्राप्त प्रक्रियाधीन सेम्पल में से 75 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे चिकित्सा विभाग व नगरवासियों ने राहत की सांस ली। हालांकि बाकी रिपोर्ट आनी अभी शेष है। सोमवार को नगर में 3 कोरोना मरीज सामने आए थे। इसके बाद शुक्रवार सुबह उदयपुर आरएनटी मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में छोटीसादड़ी नगर के वनविभाग के पास स्थित एक व्यक्ति ओर कोरोनो संक्रिमित पॉजिटिव निकला थे। जिससे नगर में कोरोनो संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5 हो गया था। वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को लिए गए 134 व्यक्तियो की जांच रिपोर्ट मेसे शनिवार को 75 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट सामने आई है। और 2 जनों के रिपीट सेंपल है। वही, शेष लोगों की रिपोर्ट आना बाकी।