4326
views
views
छोटीसादड़ी। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में लगातार पैर पसार रहा कोरोना वायरस की काली छाया त्योहारों पर छा गई है। जिला कलेक्टर के आदेश के अनुसार एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वायरस का प्रकोप अधिक होने के कारण संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान आगामी दिनों में आयोजित होने वाले गणेश चतुर्थी पर सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति स्थापना एवं मोहर्रम पर्व पर सार्वजनिक जुलूस पर रोक लगा दी है। आदेश में बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की भीड़ एकत्रित होने के कारण संक्रमण फैलने का खतरा कई गुना ज्यादा है। ऐसी स्थिति में छोटीसादड़ी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करना ठीक नहीं है। ऐसी स्थिति में इन त्योहारों को लेकर प्रशासन की ओर से रोक लगाई है।