5166
views
views
छोटीसादड़ी। वन विभाग की टीम ने रम्भावली गांव में एक घायल उल्लू का रेस्क्यू कर अस्पताल लाकर उपचार करवाया।रेंजर अश्विनी प्रताप सिंह ने बताया कि रम्भावली गांव में एक उल्लू की घायल होने की सूचना मिलने पर उन्होंने वनपाल नाका त्रिलोकनाथ, वनपाल सियाखेड़ी वनरक्षक अनिल मीणा, कैटल गार्ड मुकेश मीणा को मौके पर भेजा। टीम ने मौके पर पहुँचकर घायल उल्लू का रेस्क्यू कर पशु चिकित्सालय छोटीसादड़ी लाया गया। जहां पर पशु चिकित्सक ने उसका उपचार किया। घायल उल्लू को पौधशाला बारां की बावड़ी में सुरक्षित रखा गया। जहां पर उसका इलाज जारी रहेगा। हिंदू मान्यता के अनुसार उल्लू को लक्ष्मी का वाहन माना गया है जो कि दुर्लभ पक्षी है।