views
टोंक/मालपुरा। तहसील के ग्राम पंचायत सोड़ा बावड़ी में श्री वीर तेजाजी खेल समिति के तत्वावधान में चल रही तेजाजी की लीलाओं का समापन शनिवार देर रात हो गया । समिति के ओमप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि कई वर्षों से की जा रही तेजाजी की लीलाओं का मंचन इस बार भी तेजाजी के बड़ के पास किया गया । तेजाजी का ससुराल जाना,लांछा गूजरी की गायों को मीणाओं द्वारा चुराना, तेजाजी द्वारा गायो को मुक्त कराना, तेजाजी को सांप का डसना और समाधि आदि विभिन्न सुंदर लीलाओं का मंचन किया गया । कार्यक्रम देखने के लिए ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला । रामनारायण गुर्जर तथा किशन खाटरिया द्वारा सभी कलाकारों का बहुमान किया गया । इस कार्यक्रम में शिवपाल मीणा, रामपाल शर्मा,कानाराम मीणा, हनुमान दाधीच, नंदकिशोर तिवाड़ी, प्रेमचंद टेलर,साँवरलाल,रामबाबू टेलर,आदि कलाकारों के द्वारा मंचन किया गया ।कार्यक्रम में रामफूल गुर्जर, मोहन सिंह, जगदीश गुर्जर, रघुवीर सिंह,भंवर मीणा, रामबाबू शर्मा, सियाराम मीणा सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे ।