views
बाली । उपखण्ड में अच्छी बारिश पैंथरों के लिए भी सुखद साबित हो रही है।पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण बाली उपखण्ड के नाना के निकट सैणा गाव की पहाड़ी पर आज सफारी करते हुए पर्यटको को दो पैंथर नजर आये और कुछ ही देर में दोनों पैंथर पहाड़ी पर एक्त्रित बारिश का पानी पीते नजर आये इस दौरान दोनों पैंथरों के पास एक शावक भी पानी पीते दो पैंथरों और एक शावक को कैमरे सफारी एक्सपर्ट अक्षय सिंह राणावत सेना ने कैमरे में कैद किया।पाली जिले के बाली उपखण्ड में बड़ी सख्या में पैंथरों की सख्या दिनों दिन बढ़ने से क्षेत्र में आने वाले देशी विदेशी पर्यटको की सख्या बढ़ रही है।पैंथर यहा सफारी गाडी से एक दम नजदीकी से देखे जा सकते है इतिहास बन रहा है की पैंथरों ने यहा कभी भी मानव जीवन पर हमला नही किया।
सलग्न फोटो कैप्शन_पर्यटन की दृस्टि से महत्वपूर्ण सेना गाव की पहाड़ी पर बारिश का पानी पीते हुए दो पैंथर और एक शावक यह तस्वीर सफारी एक्स्पर्ट अक्षय सिंह राणावत ने कैमरे में कैद की