3780
views
views
छोटीसादड़ी। कौमी एकता की मिशाल पेश करते हुए रेगर समाज के मांगीलाल रेगर ने 24 कैरेट स्वर्ण से बनी तस्वीर को हजरत इमाम हसन-हुसैन सहित करबला के शहीदो की याद में मातमी पर्व मोहर्रम के अवसर पर पिथलवड़ी कला के सदर अमीर मोहम्मद को सोने की तस्वीर भेंट कर एकता की मिसाल पेश की है।