views
छोटीसादड़ी। प्रशासन छोटीसादड़ी में भी कोरोना से जंग जीतने के करीब पहुंच रहा है। यहां अधिकांश लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त होने से प्रशासन ने मंगलवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्र में कुछ जगहों से कंटेंटमेंट जोन हटाने है। एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने जिला कलेक्टर के आदेश के साथ साथ कन्टेन्टमेंट जॉन के प्रभारी अधिकारी सीएचसी की प्राप्त रिपोर्ट एवं मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार नगर के विभिन्न गली मोहल्लों में कोरोना संक्रिमत मिलने से आपदा प्रबंध व नागरिक सुरक्षा के तहत प्रददत अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए विभिन्न स्थानों को कन्टेन्टमेंट जॉन घोषित कर जिरोमोबोलिटी क्षेत्र घोषित किया था।जिन मे से संक्रमितों की मेडिकल विभाग से प्राप्त नेगिटिव रिपोर्ट के आधार व प्रभारी अधिकारी की रिपोर्ट पर मंगलवार को हटा दिए। वही, आर्यसमाज मन्दिर के पास,हलवाई गली, प्रताप चौक सब्जी मंडी,यादव मोहल्ला, पनघट गली,बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने गली ,लालाजी कम्प्यूटर के सामने,धोबी मोहल्ला में कंटेंटमेंट जोन अभी भी प्रभावी है। बाकी जगहों से कन्टेन्टमेंट जोन मंगलवार को हटा दिये है।