views
छोटीसादड़ी। पंचायत समिति में स्थित राजीव गांधी सभागार में ब्लॉक के उत्कृष्ट विद्यालय के संस्था प्रधानों की बैठक एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा की अध्यक्षता एवं सीबीईओ महेंद्र कुमार गुप्ता के संयोजन में आयोजित हुई। बैठक में सीबीईओ महेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा छात्रों के उपनाम संशोधन प्रक्रिया के बारे में अवधारणा को उदाहरण सहित समझाया। उन्होंने बताया कि जिन छात्राओं के नाम के साथ लगे जाति में संशोधन कर सम्मान जनक गोत्र विद्यालय रिकॉर्ड में दर्ज किया जाना चाहिए। एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के उपनाम संशोधन प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देकर इस कार्य को सभी विद्यार्थियों अभिभावकों से समझाइश करें। एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र के समस्त पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी और शिक्षक व आमजन से आह्वान किया कि विद्यार्थियों के भविष्य में सम्मानजनक नाम देने के लिए सहयोग प्रदान करें।