views
छोटीसादड़ी। स्काउट गाइड स्थानीय संघ द्वारा स्काउट सप्ताह का आयोजन सीबीईओ महेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में किया जा रहा है। संघ सचिव छगनलाल उपाध्याय ने बताया कि कार्य योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें स्वच्छता,पौधारोपण, कोरोना जागरूकता आदि के संबंध में नारा लेखन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राउमावि धोलापानी व चांदोली में किया गया। प्रधानाचार्य रूपकिशोर मीणा व बलबीर सिंह बसेर के दिशा निर्देशन में किए गए। स्काउट गाइड प्रभारी ओमप्रकाश मीणा व कन्हैयालाल मीणा ने बताया कि कोरोना जागरुकता को लेकर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें धोलापानी में प्रथम स्थान स्नेहा जैन, द्वितीय स्थान किशन मेघवाल ने प्राप्त किया। और चांदोली में प्रथम स्थान सलोनी शर्मा व दिव्य मीणा ने प्राप्त किया। धोलापानी में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रंगलाल मेघवाल, द्वितीय स्थान सुनील मेघवाल व सुनील मीणा ने प्राप्त किया। चंदोली में स्नेहा नाहर कुमकुम मेघवाल ने प्राप्त किया। दोनों विद्यालयों के कुल 25 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। वही, इको क्लब योजना के तहत पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। इस दौरान बाबूलाल नागदा, अनिल बंबोरिया, भूरसिंह मीणा, महेंद्र सिंह राठौड़, भावेश कुमार मेघवाल, जगदीश भागचंदानी, मनोहर लाल पाटीदार, विजय परिहार, दशरथ शर्मा, गोविंद वैष्णव आदि मौजूद रहे।