3171
views
views
छोटीसादड़ी। क्षेत्र के जलोदिया केलुखेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्काउट सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को स्काउट द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण करके पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया। प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार सांखला ने बताया कि स्काउट प्रभारी भागीरथ मीणा के नेतृत्व में स्काउट के छात्रों ने विद्यालय परिसर में 20 पौधे लगाए। पौधरोपण अभियान में जुलाई माह से अब तक स्काउट छात्रों के सहयोग से 200 पौधे लगाए जा चुके हैं। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक योगेश खंडेलवाल द्वारा विद्यालय को पौधे भेंट किए गए। वहीं, विद्यालय स्टाफ द्वारा भी रुपए एकत्रित करके उनके पौधे विद्यालय परिसर में लगाए।