views
छोटीसादड़ी। राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड की परीक्षाएं कोविड -19 के नियमानुसार करवाई जा रही है। गोमाना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य भोपराज साहू ने बताया कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 12 वीं की परीक्षा कोरोना से सम्बन्धित सावधानियों के साथ आयोजित की जा रही है। सभी परीक्षार्थियों एवं शिक्षकों के लिए मास्क अनिवार्य है। विद्यालय स्टाप सहित सभी परीक्षार्थियों के हाथों को सेनेटाइज करवाकर विद्यालय में प्रवेश दिया जा रहा है। सोशल डिस्टेसिंग के साथ परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था की गई है। शिक्षक कोरोना सावधानियों के साथ पूर्ण कर्त्तव्यनिष्ठा से परीक्षा ड्यूटी का निर्वहन कर रहे है। सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होने से राउप्रावि मलावदा एवं महुड़िया के शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी परीक्षा ड्यूटी में सहयोग लिया जा रहा है। परीक्षार्थी महिलाएं भी कोरोना से सम्बंधित सावधानियों का पालन करते हुए परीक्षा दे रही है।