3654
views
views
छोटीसादड़ी। नीमच रोड़ स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि उपज मंडी तीन दिन के अवकाश के बाद सोमवार को जब खुली तो सुबह 8 बजे ही किसानों की उपज से भरे वाहनों की नीमच रोड पर लंबी कतारें लग गई। कृषि उपज मंडी गेट से पुलिस थाने तक व गेट से बड़ौदा बैंक तक दोनों ओर किसानों की उपज से लदे वाहनों की कतारें लगी हुई थी। कतारों में खड़े वाहनों में अधिकांश लहसुन के उपज से भरी हुई बोरिया थी। वहीं विभिन्न गांव से अपनी उपज लिए पहुंचे किसान कृषि मंडी में उपज बिक्री हेतु पर्ची के लिए लंबी कतारों में खड़े हो गए और एक एक करके सभी ने पर्ची कटाने के बाद मंडी गेट खोला गया। बारी-बारी से वाहनों को प्रवेश देकर किसानों की उपज की नीलामी की गई।