views
छोटीसादडी। बुधवार को जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार उपखंड क्षेत्र छोटीसादड़ी के समस्त ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में राजकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण हेतु अलग-अलग दल बनाए गए। तहसीलदार सुंदरलाल कटारा द्वारा प्रातः 9.30 बजे से उपखंड मुख्यालय छोटीसादड़ी के समस्त कार्यालयो खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पंचायत समिति, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,नगरपालिका बिजली विभाग,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,आयुर्वेद विभाग,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग,उप कारागृह,आबकारी विभाग,कृषि विभाग,सांख्यिकी विभाग,पशु चिकित्सा विभाग,ग्राम पंचायत गोमाना,उप स्वास्थ्य केंद्र गोमाना, राजीवगांधी सूचनाकेंद्र आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कई कर्मचारी अधिकारी अनुपस्थित पाये गए। उप कारागृह, पशु चिकित्सालय,कृषि उपज मंडी, आयुर्वेदिक चिकित्सालय व आबकारी विभाग में सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए जबकि कृषि विभाग, सांख्यिकी विभाग, उप स्वास्थ्य केंद्र गोमाना निरीक्षण के दौरान बंद पाए गये। ग्रामीण क्षेत्रो में भी कई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए। अनुपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। इस दौरान भूअभिलेख निरीक्षक दीपक राव मराठा, पटवारी प्रशान्त मेनारिया सहित टीम ने निरीक्षण किया।