views
छोटीसादड़ी। ग्राम पंचायत सूबी में कोविड-19 पर आमुखीकरण कार्यशाला का समापन हुआ। पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर कोविड-19 पर कार्यशाला 5 सितंबर से प्रारंभ हुई थी जिसका समापन बुधवार को हुआ। कार्यशाला के दौरान ग्राम विकास अधिकारी संतोष मुणेत द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग ,मास्क लगाना, थोड़े-थोड़े समय में हाथ धोना, कोरोना से घबराए नहीं बल्कि सावधान रहना, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की जानकारी दी गई। जिला संदर्भ व्यक्ति भगत मेघवाल द्वारा कार्यशाला में भाग लेने वाले सहभागियों को कोरोना महामारी से बचाव के उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी संतोष मुणेत, कनिष्ठ सहायक भेरूलाल बलाई, पंचायत सहायक पुखराज मेनारिया, सुरेश शर्मा, दिलीप शर्मा, पूर्व सरपंच समरथ मीणा, जिला परिषद सदस्य रमेशचंद धोबी, नंदकिशोर आंजना, चुन्नीलाल कुमावत, कमल जाट आदि ने भाग लिया।