16737
views
views
पांचोटा सरपंच प्रतिनिधि व उप सरपंच ने की शिरकत
सीधा सवाल।सुमेरपुर।पाली जिले के चाणौद गांव में आयोजित मीणा समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के श्री गौतम ऋषि ट्रस्ट मीणा समाज( सिरोही,जालौर, पाली) के अध्यक्ष उमाराम मीणा ने शिरकत की। मिली जानकारी अनुसार पहला मैच इंदिरा और बडगांव, दूसरा मैच गुडलाई और हरियाली, तीसरा खौड और तखतगढ़, चौथा मैच वलदरा और अनोपपुरा के बीच खेला गया।इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि सुरताराम मीणा ,आदाराम मीणा फौजी, उप सरपंच रूपाराम मीणा, एडवोकेट भंवर मीणा खांगडी, समाजसेवी चेलाराम मीणा राजपुरा व दिलीप कुमार मीणा सिरोही उपस्थित रहे।