views
छोटीसादड़ी। हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय छोटीसादड़ी में सत्र 2020 की अंतिम वर्ष स्नातक व स्नातकोत्तर की शेष रही परीक्षाएं 15 सितंबर से आयोजित होगी। एकेडमी डायरेक्टर जगन्नाथ सोलंकी ने बताया कि निदेशालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर एवं गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के निर्देशानुसार वैश्विक महामारी कोविंड 19 को देखते हुए निर्देशित किया गया है कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 15 सितंबर से प्रारंभ हो रही है। सभी परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 11 बजे तथा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक दो पारियों में आयोजित होगी। राजकीय महाविद्यालय एवं स्वयंपाठी छात्र विश्वविद्यालय पोर्टल के स्टूडेंट पैनल एवं हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र महाविद्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। छात्र-छात्रा परीक्षा के समय से 1 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है। गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा द्वारा जारी किए गए परीक्षा के प्रवेश पत्र पर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए छात्र-छात्राएं मुंह पर मास्क लगाकर,पानी की बोतल एवं सैनिटाइजर साथ लाना होगा।