views
सीधा सवाल।सिरोही। जिले के पिंडवाड़ा शहर में एक निजी संस्थान में शनिवार को मोतीलाल मीणा के जिला संरक्षण अधिकारी (महिला प्रकोष्ठ) पद पर चयन होने पर पिंडवाड़ा क्लब द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर शिक्षाविद्, कर्मचारियों व समाज के लोगों ने भाग लिया। ज्ञात रहे कि मीणा पूर्व में पिंडवाड़ा के रा. उ.मा. वि. कोदरला में वरिष्ठ अध्यापक (गणित) पद पर कार्यरत थे।मोतीलाल के प्रशासनिक अधिकारी के रूप में चयन होने से मीणा समाज के गर्व एवं खुशी का विषय है। इस मौके पर मीणा समाज पिंडवाड़ा द्वारा मोतीलाल के इस सफलता से पिंडवाड़ा क्लब ( मीणा समाज) के द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर कर भावभीनी विदाई दी गई।इस मौके पर क्लब के सदस्यों में भँवरलाल लुन्दारा , गोमाराम बिलर , हरीश मीना सिरोही , सोनाराम लुन्दारा , चुन्नीलाल अजारी , रमेश पी मीना सिरोहीरोड़ , कान्तिलाल सिरोहीरोड़ , गणेश मीना बिलर , अशोक मीना विरमपुरा ,दिनेश मीना चामुंडेरी , हरीश मीना केसरपुरा , रघुनाथ मीना केसरपुरा व मनोज मीना बिलर मीना समेत क्लब पिंडवाडा समस्त उपस्थित थे। अंत में मोतीलाल मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।