6363
views
views
छोटीसादड़ी। उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बाजारों तथा अन्य स्थानों पर लोगों की लापरवाही भी देखने को मिल रही है। ऐसे में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। एडवाइजरी का पालन न करने वाले चालान काटने का अभियान शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को तहसीलदार सुंदरलाल कटारा के नेतृत्व में टीम ने विभिन्न स्थानों पर चालान काटे। वही, समझाइश भी की गई। मुख्य बाजार के साथ साथ प्रताप चौक, गोमाना दरवाजा बाहर, गांधी चौराहा आदि स्थानों पर भी चालान काट कर लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। इस दौरान पटवारी सहित प्रशासन की टीम कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है।