4137
views
views
छोटीसादड़ी। बुधवार को धोलापानी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संचालित मां बाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण किया गया। समन्वयक पिंटू मीणा ने बताया कि स्वच्छ परियोजना द्वारा संचालित मां बाड़ी केंद्रों पर जुलाई-अगस्त माह का पोषाहार उपलब्ध कराया गया जिसमें नमक,चावल,हल्दी,तेल जीरा,आटा, साबुन, टूथपेस्ट, पोहा,राई,नमकीन, बिस्किट आदि वितरण किए गए। परियोजना अधिकारी जीवन शर्मा के निर्देशानुसार मां बाड़ी केंद्र हरजी बा का फला व रावत फला केंद्र पर पोषाहार वितरण किया गया। इस दौरान शिक्षा सहयोगी दशरथ मीणा, बाबूलाल मीणा एवं केंद्र पर नामांकित विद्यार्थियों के अभिभावक मौजूद रहे।