7938
views
views
बैठक में विकास को लेकर लिए कई प्रस्ताव
तखतगढ़ |सुमेरपुर उपखंड के बलाना ग्राम पंचायत में सोमवार को साधारण बैठक आयोजित हुई बैठक सरपंच शंभू राम मीणा व ग्राम विकास अधिकारी जोगाराम रोहिण की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उप सरपंच भागू देवी सहित वार्ड सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में गांव के विकास के बारे में विशेष रूप से चर्चा की गई। नालिया सफाई करवाना पानी ,बिजली, सड़क ,नाली निर्माण, अवैध अतिक्रमण हटाना, एवं कोरोना महामारी में ग्राम वासियों को जागरूक करना जैसे प्रस्ताव पारित किए गए हैं,गोगरा से बलाना ग्राम सेवासहकारी समिति लि. बलाना मुख्यालय करवाने के बारे में प्रस्ताव पारित किया गया है, पिछले 40 सालों से यह मांग की जा रही है लेकिन किसी राजनेता एवं प्रशासन अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया है।