3948
views
views
छोटीसादड़ी। विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यानिकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा मंगलवार को बीपीएल परिवारों में सौर ऊर्जा की लाइट वितरित की गई। प्रधानाचार्य ने दिनेश चंद्र बैरागी ने बताया कि क्षेत्र के रामदेव जी स्थित गाडियालोहार बस्ती,जोगीखेड़ा, जोधपुरिया में कालबेलिया बस्ती, यादव मोहल्ला में यह कार्यक्रम किया गया। तीनो स्थानों पर टोलिया बनाकर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने घर-घर जाकर लाइट का वितरण किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्या ऋतु व्यास, बसंती महात्मा, पवन कुमार, भंवर सिंह, यसवंत, सुनील कुमावत आदि ने सहयोग किया।