3570
views
views
छोटीसादड़ी। आर्य वीर दल के युवा पहलवानों द्वारा शहीद भगत सिंह की जयंती पर सोमवार रात को नगर के गांधी चौराहा पर शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। और दीप प्रज्वलित किये। पहलवानों, आर्य समाज पदाधिकारियों एवं नगरवासियों द्वारा देश भक्ति के नारों से गांधी चौक को गुंजायमान कर दिया। युवा पीढ़ी के देश भक्ति के इस रंग की वहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति ने प्रशंसा करते हुए इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। इस दौरान अजय शर्मा, सुनील माली,राजेश माली,सुनील पाटीदार,पीयूष साहू,पंकज पूर्बिया,नाटू माली, भरत माली,आयुष लक्षकार,गोपाल सुथार,मिहिर इन्दौरा,मनीष माली,अनुज इन्दौरा, पीयूष जटिया, नागेश माली आदि मौजूद रहे।