3444
views
views
छोटीसादड़ी। कारुंडा क्रिकेट क्लब (राजस्थान रॉयल्स) द्वारा पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। केसुन्दा पूर्व सरपंच विक्रम आंजना के नेतृत्व में प्रतियोगिता आयोजित हुई। फाइनल विजेता कारूंडा(राजस्थान रॉयल्स) की टीम रही। कप्तान मोनू बन्ना, उपकप्तान राहुल गुर्जर की टीम विजेता रही। उपविजेता गागरोल की टीम रही। इस दौरान बलराज, टोनु बन्ना, चिंटूनाथ, दिनेश सिंह सिसोदिया, फतेहलाल, विनोद, सुनील सुथार, कन्हैयालाल सुथार, विकास पालीवाल,विष्णु सिंह, मनोज माली, सुनील पाटीदार, कारुलाल गुर्जर, मांगीलाल, ऊंकारलाल जाट, दिनेश नाथ, कपिल गुर्जर, देवीलाल गुर्जर, छगनसिंह मीणा, शिवसिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।