views
छोटीसादड़ी। एनएचएम 2016 के संविदा नर्सिंग कर्मियों ने अपना वेतन 26 हजार 500 रुपए से बढ़ाने और मुख्यमंत्री द्वारा गठित बीडी कल्ला समिति सामिल करके संविदा कर्मियों को समायोजित कर नियमित करने के लिए गुरुवार को जिला कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन दिया। एनएचएम 2016 के संविदा नर्सिंग कर्मियों के जिला अध्यक्ष धनराज मीणा ने बताया कि अगर सरकार हमारी मांगो को नही मानती है, तो पूरे प्रदेश भर में संविदा कर्मी सामूहिक अवकाश पर चले जायेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन और राज्य सरकार की रहेगी। गौरतलब है कि वर्तमान कोरोना जैसे महामारी में एक तरफ सरकार इन नर्सिंग कर्मियों को कोरोना वारियर्स के नाम से सम्मानित कर रही। लेकिन दूसरी तरफ इन नर्सिंग कर्मियों को मात्र 6 हजार 952 रुपये दे रही है। जिससे इन संविदा कर्मियों को अपने परिवार और स्वयं के लालन पालन करने में बहुत कठिनाई हो रही है। संगठन के जिला अध्यक्ष धनराज मीणा ने बताया कि हमारी मांग एक जायज मांग है और हम अन्य राज्य एवं समान कार्य समान वेतन के अनुसार 26500 रु मासिक वेतन की मांग कर रहे है।साथ धनराज मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा गठित बीडी कल्ला कमिटी में एनएचएम 2016 के नर्सिंग कर्मियों को शामिल कर हमें नियमित करे। अगर सरकार हमारी मांग नही मानती तो हम किसी भी समय कार्यबहिष्कार रूपी सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। इस दौरान प्रदीप मीणा, मुकेश राठौड़, मुकुल बैरागी, बहादुर मीणा, पंकज पाटीदार, मुकेश मेघवाल, बहादुर मीणा, अनिता मीणा, तारा रैदास, अनुसिया, मीनाक्षी मीणा, सीमा, उषा परमार, निर्मला मीणा, पानकुंवर, नीता, शांति, मीनाक्षी डामोर, उषा डामोर, भारती मौजूद रहे।