views
बाली उपखंड क्षेत्र के वरावल व आमलिया टोल प्लाजा से जुड़ा मामला
सीधा सवाल।बेडा/बाली। पाली जिले के बाली उपखंड मुख्यालय से पिंडवाड़ा (सिरोही) को जोड़ने वाला राजमार्ग संख्या 62 पर महज 31 कि.मी. की दूरी पर दो टोल नाके स्थापित है। लेकिन पिछले कई दिनों से सड़कों की खस्ताहाल हो चुकी है। इसके बाद भी इस राजमार्ग के पर आने वाले दोनों टोल प्लाजा(वरावल व आमलिया) पर आवागमन होनेे वाले वाहन चालकों से धड़ल्ले से वसूला जा रहा है। जिससे आवागमन होने वाले फोर व्हीलर चालकों व स्थानीय लोगों में रोष पनप रहा है।
-सडक क्षतिग्रस्त, फिर भी टोल वसूला जा रहा
वरावल से आमलिया टोल के बीच में सड़कों का खस्ता हाल है, जहां गाडी तो क्या पैदल चलना भी दुश्वार है। बीच रास्तों पर गहरे गड्ढे होने से वाहन चालकों को यातायात में परेशानी से जूझना पड़ रहा। लेकिन इसके बाद भी दोनों टोल नाकों पर धड़ल्ले टोल वसूला जा रहा है।
-स्थानीय प्रशासन को ध्यान की आवश्यकता
आमलिया से लेकर वरावल टोल के मध्य सड़कें जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है, लेकिन इसके बाद भी टोल टैक्स फोर व्हीलर वाहनों चालकों से वसूल रहे हैं। ऐसे में स्थानीय प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है।
-बाली की महज 31 किमी की दूरी, फिर भी दो टोल
पिंडवाड़ा से बाली के बीच दूरी महज 31 किमी है, लेकिन वहां पर पिंडवाड़ा से बाली या बाली से पिंडवाड़ा के बीच का सफर तय करना है तो बीच राह में आने वाले दो टोल नाकों (आमलिया,वरावल) से फोर व्हीलर वाहन बिना टोल टैक्स चुकाएं आगे नहीं जाने दिया जाता है। ऐसे में फोर व्हीलर वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।