views
तखतगढ़ | सुमेरपुर किसान संघर्ष समिति की बैठक 7 तारीख को पंचायत समिति में जवाई बांध जल कमेटी की संभाग आयुक्त के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित होगी जिसको लेकर रविवार को किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयेन्द सिंह गलथनी सहित समिति के पदाधिकारियों ने रविवार को आहोर तहसील के गांवों का दौरा किया एवं शाम को तखतगढ़ के पादरली प्याऊ पर किसानों के साथ बैठक लेकर आगामी 7 सितंबर को होने वाली बैठक को लेकर ज्यादा से ज्यादा किसान भाई बैठक में भाग लेने का आह्वान किया है। बैठक में किसानों की मांगों को लेकर विशेष रुप से चर्चा की जाएगी, अध्यक्ष जयेन्द्र सिंह गलथनी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि 7 तारीख को सुबह 10:00 बजे पंचायत समिति के बैठक में ज्यादा से ज्यादा किसान भाई भाग ले अपनी मांग को सरकार के सामने रखें एवं किसानों को 4 पाण पानी की मिलनी चाहिए, किसानों को उमाशंकर मुदड़ा महामंत्री ने भी किसानों को संबोधित किया आगामी 7 तारीख को होने वाली बैठक में ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान भाई सुमेरपुर पहुंचकर अपनी मांगी जाए किसान एकता होने पर ही प्रशासन अपनी मांगे मान सकता है ज्यादा की ज्यादा संख्या में किसान भाई 7 तारीख को सुमेरपुर पहुंचना है, रविवार को आहोर तहसील के कई गांवों का दौरा कर किसानों के साथ बैठक कर आगामी 7 तारीख को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सुमेरपुर आने का आह्वान किया है वहीं रविवार शाम को तखतगढ़ के पादरली प्याऊ के चौक पर किसानों की बैठक लेकर 7 तारीख को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सुमेरपुर में अपनी मांगों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग बैठक में भाग लेने का आह्वान किया है, अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में अपनी मांगे नहीं मानने पर किसान मंडी के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर अपना धरना प्रदर्शन करेंगे, प्रशासन हमेशा किसानों को पानी के गलत आंकड़े पेश कर उच्च अधिकारियों को भ्रमित करते हैं, मंगलवार को सुमेरपुर उपखंड कई गांवों का समिति की अधिकारी दौरा करेंगे प्रताप सिंह बिटिया दूध उत्पादन संघ पाली अध्यक्ष, कल्याण सिंह खिवांदी, खीमाराम मीणा दुजाना जबर सिंह पादरली, दौलत सिंह दुजाना , हितेश सिंह बिसलपुर, अंबादेवी रावल तखतगढ़, प्रकाश राजपुरोहित रघुवीर सिंह बिसलपुर सहित कई किसान भाई बैठक में मौजूद थे।
बैठक में तखतगढ़ क्षेत्र के किसान रहे मौजूद
तखतगढ़ पादरली प्याऊ वीर हनुमानजी चौक पर जवाई किसान संघर्ष समिति की बैठक में अध्यक्ष जयनेन्दसिहगलथनी ने कहा चार पाण लेने के लिए तारीख07/10/2020बुधवार प्रातः10सुमेरपुर मैं पंचायत समिति के सामने ज्यादा ज्यादा संख्या मैं पहुंचने का आव्हान किया गया |बैठक में पाली जिला दुग्ध डेयरी अध्यक्ष प्रतापसिह बीठीया ,कल्याणसिहं जगतसिंह साण्डेराव जबरसिहं पादरली व चेलाराम कुमावत हेमराज टांक ,दिनेश कुमार सुथार, छोगाराम घांची ' हीरसिंह सोलंकी सहित क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे ।