6006
views
views
-पिछले दिनों कानपुरा के कृषि कुएं में मलबा गिरने का मामला
पाली। मीणा समाज एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा सोमवार को पाली जिला कलेक्टर ज्ञापन देकर जिले के सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के कानपुरा गांव में पिछले दिनों एक कृषि कुएं पर काम करते वक्त मलबा गिरने के साथ मुपाराम मीणा भी कुएं में गिर गए और नीचे दब गए। लेकिन प्रशासन द्वारा मुपाराम मीणा के शव को बाहर नहीं निकालने पर समाज के लोगों में नाराजगी जताई। जिसके चलते मीणा समाज के लोगों ने मुपाराम मीणा के शव को बाहर निकालने एवं उचित मुआवजा देने को लेकर सीएम एवं राज्यपाल के नाम ज़िला कलेक्टर को दिया ज्ञापन।इस दौरान जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि वें शव को बाहर निकालने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने के दौरान मीणा समाज के राजूराम मीणा मांगीलाल मीणा, ताराचंद मीणा, दिनेश मीणा, खिमसिंह मीणा, गिरधारी राम मीणा व मोती लाल मीणा जोगापुरा सहित समाज के लोग मौजूद थे।