5271
views
views
छोटीसादड़ी। साटोला ग्राम पंचायत में शांति पूर्वक चल रहा मतदान। ग्रामीण अंचल में चुनाव का शानदार आगाज देखा जा रहा है। गांव के राम रतन रेगर ने बताया कि साटोला में सरपंच के दो उमीदवार चुनाव लड़ रहे।दोनों पार्टी चुनाव जीतने के अपने अपने हिसाब से कयास लगा रहे है। मतदान केंद्र पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। एमबीसी बटालियन की टीम मतदान केंद्र पर रूट मार्च कर रही,जिससे आमजन में विश्वास ओर अपराधियों में डर रहे। सरपंच ओर पंच के नतीजे देर रात तक घोषित होंगे। बूथ पर सवेरे 12 बजे तक मतदाता की कतार देखी गई। शाम के समय मतदान प्रतिशत कम देखा जा रहा है। सभी सोशियल डिस्टेटिंग का पालन करते हुए वोट डालने जा रहे हैं। मानपुरा जागीर में भी मतदान शांतिपूर्वक चल रहे हैं। बुजुर्गो विकलांगो को विल चेयर पर ले जाकर मतदान कराया जा रहा है।