views
छोटीसादड़ी। नगर के पुलिस थाना में पद स्थापित कांस्टेबल सुरेशचंद्र जाट का जन्मदिन सीआई रविंद्र प्रताप सिंह के आदेश पर पुलिस थाने में पुलिस कर्मियों ने जन्मदिन मनाया। दरअसल परिवार से दूर बेहद तनाव भरे माहौल में काम करने वाले पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को थोड़ी खुशी और सुकून भरा माहौल देने के लिए थानाधिकारी ने पहल करते हुए पुलिस थाने एवं चौकियों में तैनात पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के महीने में पड़ने वाले जन्मदिन को मनाने का आदेश दिया है। थानाधिकारी के आदेश के बाद पुलिस कर्मियों में खुशी का माहौल दिखा और 7 सितंबर की रात 7 बजे पुलिस थाना में थानाधिकारी रविन्द्र प्रतापसिंह एवं एच एम उम्मेदसिंह द्वारा थाने में केक काट कर जन्मदिन मनाया गया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने जम कर मस्ती की। पुलिस थाने की मेस में बैठ कर पुलिस कर्मियों के साथ खाना खाया। इस दौरान जन्मदिन के कार्यक्रम के दिन पुलिस मेस में विशेष खाने का प्रबंध भी किया गया। थानों में पुलिस कर्मियों के जन्मदिन मनाने के फैसले पर सीआई रविन्द्र प्रतापसिंह ने बताया कि तमाम प्रकार कि ड्यूटी एवं विभिन्न प्रकार की परेशानियों के कारण पुलिसकर्मियों में मानसिक अवसाद एवं थकान उत्पन्न हो जाता है। वर्तमान में चल रहे पंचायत चुनाव के दौरान लगातार ड्यूटी के कारण पुलिस जवानों में थकान सी महसूस हो रही थी जिसमे अब इस प्रकार के आयोजन से उनके मानसिक अवसाद को कम किया जा सकेगा एवं वे अपने कार्य को बेहतर तरीके से करते हुये अच्छे परिणाम दे सकेंगे। फिलहाल पुलिस का कार्य काफी चुनौतीपूर्ण एवं जोखिम भरा है, जिसके लिये पुलिसकर्मियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ ही मानसिक रूप से भी स्वस्थ एवं सतर्क रहने के लिए इस प्रकार के जन्मदिन का आयोजन कारगर सिद्ध हो सकता है। इससे पूर्व थाने में हेड कांस्टेबल दुर्गा सिंह, गोविंद सिंह ,जोगाराम जाट, महिपाल सिंह, जयसिंह शैतानसिंह शक्तावत, हनुमान बिश्नोई, मान सिंह, देवेंद्र सिंह का मनाया जा चुका है।