4872
views
views
छोटीसादड़ी। क्षेत्र के बंबोरी गांव में आवारा कुत्तों के काटने से एक बंदर की मौत हो गई। हनुमान के भक्त सैकड़ों ग्रामीणों ने हिंदू रीति-रिवाज से बंदर का अंतिम संस्कार किया। ग्रामीणों को सूचना मिली कि गांव में बंदर की मौत हो गई। इस पर ग्रामीणों ने एकत्र होकर गांव से श्मशान घाट तक शवयात्रा निकाली गई। तत्पश्चात हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। गांव के रामेश्वर लाल ने बताया कि आवारा कुत्ते एक बंदर को नोचते देख रामेश्वर गांव के लोगों ने बंदर को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया। और बंदर को पशु चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर उपचार के दौरान बंदर की मौत हो गई।