views
छोटीसादड़ी। दो वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी अभी तक नाराणी गांव से गुजर रहे छोटीसादड़ी-नीमच राज्य मार्ग को दुरस्त नही कर पाए है। गांव के लोग ऑनलाइन शिकायत पर शिकायत कर चुके है। लेकिन अधिकारी जाकर मिट्टी डाल कर शिकायतों का निवारण करने में लगे है। जबकि विभाग के अधिकारियों ने पहले बताया था कि कार्य के टेंडर भी हो चुके है। लेकिन धरातल पर अभीतक ना तो पानी निकासी की व्यवस्था हुई और नही सड़क का निर्माण हुआ। स्कूल से लेकर मोड़ तक की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो रही है। इस मार्ग पर वाहन चालकों को बहुत परेशान होना पड़ रहा है। सड़क पूरी तरह से गायब हो गई और कंकड़ व धूल उड़ रही है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहन निकलते हैं। कृषि उपज मंडी में उपज लेकर आने वाले किसान भी परेशान हो रहे हैं।सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई। कई दिनों तक मार्ग पर पानी भरा रहने से सड़क कई स्थानों पर पूरी तरह से जर्जर हो गई। राहगीरों को हो रही परेशानियों को लेकर मुख्यमंत्री तक पत्र लिख दिया है। वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सुधार कार्य किया जाएगा कहकर ग्रामीणों को आश्वासन देते है। वही, पानी निकासी के अभाव में नालियों का पानी मंदिर के पास जमा हो कर गंदगी और वातावरण में दुर्गंध फैला रहा है। वही, नवरात्रि पर्व भी बहुत ही करीब है जिसके चलते ग्रामीणों ने जल्द से जल्द गंदा पानी निकासी का मार्ग निर्माण करने,राज्य मार्ग की सड़क का निर्माण गुणवत्ता युक्त जल्द से जल्द कराया जाने की मांग की है।