views
छोटीसादड़ी। गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गांधी चौराहे पर नगर पालिका ईओ अब्दुल वहीद खान द्वारा नो मास्क नो एंट्री पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार ने प्राचार्य डॉ सावन कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के सहयोग से आमजन के हाथ सैनिटाइजर से धुलवाए तथा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजेंद्र जैन एवं एनएसएस परामर्श दात्री समिति के सदस्य के द्वारा निशुल्क मास्क वितरित किए गए। लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए प्रेरित किया। साथ ही महाविद्यालय एनएस यूनिट द्वारा नगर के मुख्य मार्गो पर रैली निकालकर सभी लोगों को मास्क लगाने के लिए अपील की। महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जयंती पर एक व्याख्यानमाला का भी आयोजन किया गया। इस दौरान सहायक आचार्य सुमन कुमारी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रमिला पवार, सूरज गुर्जर, दीपक मीणा, कनिष्ठ सहायक राहुल लोहार, बृजेश बिरयानी, सहायक कर्मचारी राजेंद्र मीणा, मनोहर सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे।