2541
views
views
छोटीसादड़ी
छोटीसादड़ी। नेहरु युवा केंद्र द्वारा नीमच रोड स्थित शिवपुरा गांव में ग्लोबल हेड वाशिंग डे हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। नेहरू युवा केन्द्र के एनवायवी अर्पित टेलर ने कोविड 19 से बचाव के बारे में जानकारी दी। नेहरू युवा मंडल शिवपरा के हरिओम मीणा ने बताया कि करीब सौ परिवारों तक डोर टू डोर जाकर हाथ धुलाई का डेमो देकर साबुन वितरित किए गए। इस दौरान मनीष टेलर,विशाल मीणा, दीपक मीणा, विकास मीणा, हंसमुख मौजूद रहे।