प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा तो अगले चुनाव में मुझे वोट नहीं दे - आंजना
views
छोटीसादड़ी
छोटीसादड़ी। शहर के नीमच मार्ग स्थित अंबेडकर सर्कल पर रविवार को डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना रहे। अध्यक्षता जनजाति मंत्री एवं प्रतापगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुनलाल बामनिया ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना,जनाब शेख़ अली असग़र,पीसीसी सदस्य अमृतलाल बंडी,नेता प्रतिपक्ष गोपाल शर्मा, पार्षद नरेंद्र राव मराठा, मनीष उपाध्याय रहे। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने देश को एक मजबूत संविधान दिया है। राजनीतिक दल के लोग चाहे संविधान के साथ छेड़छाड़ करते हो,लेकिन कोई मूल संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता है। डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का विरोध नहीं करते हैं। लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए संविधान में संशोधन कर रहे हैं जिनका आज पूरे देश में विरोध हो रहा है। देश के अलग-अलग राजनीतिक दल अलग-अलग महापुरुषों को मानते हैं। महापुरुष समाज परिवार और देश को एक सूत्र में बांधने का काम करते हैं। लेकिन कुछ राजनीतिक दल के नेता अपने स्वार्थ के लिए जिस प्रकार अंबेडकर को अलग घसीटते हैं,नेहरू व सरदार वल्लभ भाई पटेल को अलग घसीटते हैं और अपने-अपने नेता मानते हैं। इंदिरा गांधी और महात्मा गांधी को गालियां देते हैं। आंजना ने कहा कि छोटीसादड़ी क्षेत्र टीएसपी में अब आया है। पूर्ववर्ती सरकार ने राजनीतिक कारणों के चलते टीएसपी में काफी व्यवधान डाला था। लेकिन अब टीएसपी में होने से यहां के युवाओं को काफी लाभ होगा। मंत्री आंजना ने कहा कि छोटीसादड़ी में उद्योग या फैक्ट्री यहां नहीं लग सकती हैं। लेकिन यहां किसानों के हितों के लिए काम किया जा सकता है। यहां छोटे बड़े बांध बनाकर जल स्तर बढ़ाने सदृढ़ सड़कें,समय पर बिजली तथा अच्छा अस्पताल बनाकर उसमें सारी सुविधाएं और व्यवस्थाएं की जा सकती है। कार्यक्रम में जनजातीय मंत्री एवं प्रतापगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुन लाल बामनिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बड़े प्रजातंत्र में संविधान बनाने की बात है,तो डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाया संविधान आज भी पूरे विश्व में हीरे की तरह चमक रहा है। बामनिया ने कहा कि प्रतापगढ़ जिला टीएसपी में आ गया है और अब यहां विकास करने की जिम्मेदारी सरकार की है। उन्होंने कहा कि जनजाति मद का पैसा यहां लगाया जाएगा तथा विभिन्न विकास कार्यों को पूरा कर लोगों को राहत प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में जनजाति मंत्री अर्जुन बामनिया और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने भंवरमाता में 90 लाख की लागत से बना सामुदायिक भवन,भंवरमाता मार्ग पर करीब 25 लाख रुपए की लागत से बने अंबेडकर भवन का लोकार्पण कर गोमाना चौराहा पर अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने जन जागृति अभियान के तहत नो मास्क, नो एंट्री पोस्टर का विमोचन कर लोगों को मास्क भी पहनाया। कार्यक्रम का संचालन नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने किया। आभार भीमराव अंबेडकर जनक्रांति मंच के जिलाध्यक्ष भरत खटीक ने जताया।
लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा तो,अगले चुनाव में मुझे वोट नहीं दे - आंजना
कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि छोटीसादड़ी नगरपालिका में पिछले 15 सालों से भाजपा का बोर्ड है। उससे उन्हें कोई शिकायत नहीं है। लेकिन चुनाव आयोग ने नगर निगम और नगरीय निकायों के चुनावों की घोषणा कर दी है और नगरीय निकायों को लेकर लॉटरी प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। लेकिन इस बार कांग्रेस का बोर्ड बनाएं और जो भी कमियां,व्यवस्थाएं,विकास कार्य पूरे नहीं हुए हैं,उन्हें पूरा किया जाएगा। अगर लोगों की भावना के अनुरूप उन्होंने कार्य नहीं किया और भ्रष्टाचार हो जाए तो उन्हें अगले विधानसभा चुनावों में वोट नहीं दें।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा, जनजाति विभाग के उपायुक्त दिनेश मंडोवरा, डीवाईएसपी परबत सिंह जैतावत,सीआई रवींद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार सुंदरलाल कटारा, ईओ अब्दुल वहीद खान, मेघवाल समाज के जिलाध्यक्ष नेतराम मेघवाल,कोदरलाल बुनकर बांसवाड़ा, बाबुलाल रेगर नीमच,सूरजमल रेगर, गोपाललाल मेघवाल नायब तहसीलदार, प्रहलाद मेघवाल,तुलसीराम मेघवाल,भरत खटीक, उदयलाल मीणा,पार्षद अजय यादव, पूर्व पार्षद अरविंद नाहर, सहित अंबेडकर जन क्रांति मंच के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।