views
छोटीसादड़ी। पिछले दिनों डूंगरपुर जिले में हुई हिंसा को लेकर पक्ष विपक्ष में काफी आरोप-प्रत्यारोप के दौर चले हो, लेकिन इस हिंसा को लेकर राजस्थान सरकार के जनजाति मंत्री अर्जुन बामनिया ने छोटीसादड़ी में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि जो लोग भाई-भाई को लड़ाने के लिए तैयार रहते हैं, वे लोग एक समाज से दूसरे समाज में लड़ाइयां करने का काम करते हैं। लेकिन डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को याद करके आगे चलना चाहिए। आदिवासी लोगों को उन लोगों के चक्कर में नहीं आना चाहिए जो हमारे आपसी भाईचारे में सामाजिक दृष्टि से एक दूसरे को लड़ाने का काम करते हैं। उन से सावधान रहें। वही, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि डूंगरपुर जिले में हुई हिंसा की चिंगारी छोटीसादड़ी क्षेत्र में नहीं पहुंचे। इसके लिए आदिवासी, ओबीसी,सामान्य व अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को आपसी भाईचारा बना कर रहे। गौरतलब है कि पिछले दिनों डूंगरपुर जिले में शिक्षक भर्ती को लेकर हिंसा हुई थी। इस हिंसा में जिले के युवाओं ने हाईवे जाम कर पुलिस पर पथराव कर पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी थी।