views
छोटीसादड़ी
छोटीसादड़ी। पंचायत सहायक भर्ती 2017 में चयन से वंचित रहे विद्यार्थी मित्रों को संविदाकर्मी मानते हुए स्थाई भर्ती में सम्मिलित करने की मांग को लेकर वंचित विद्यार्थी मित्रों ने रविवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना व जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा 2017 में निकली गई ग्राम पंचायत सहायक भर्ती पूर्णरूपेण आधी अधूरी थी जिसके चलते कई कार्यकर्ताओं को इस भर्ती में चयन से वंचित रखा गया। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार समस्त संविदा कर्मियों को नियमित करने जा रही है। वंचित विद्यार्थी मित्रों को संविदाकर्मी मानते हुए इस नियमित भर्ती में सम्मिलित किया जावे। प्रदेश के राजकीय विद्यालय में 30 अप्रैल 2014 से विद्यार्थी मित्र के रूप में अपनी सेवा देने वाले एवं शिक्षा सहायक भर्ती 2013, विद्यालय सहायक भर्ती 2015 में आवेदन करने वाले संविदाकर्मियों को अनुभव के आधार पर जोड़ने की मांग की है।