views
छोटीसादड़ी। आदिवासी क्षेत्र में गांवों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। गरीब व मजदुर वर्ग के किसानों के लिए धन की कमी नहीं है जिस क्षेत्र में शिक्षा बढेगी वह क्षेत्र विकास में अग्रणी होगा। यह बात रविवार को नवगठित भाटखेड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित नवनिर्वाचित सरपंचों के शपथ ग्रहण समारोह एवं आदिवासी सम्मेलन में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कही। शपथ समारोह में धमोतर एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति के करीब दो दर्जन से अधिक सरपंच एवं उपसरपंचों ने शपथ ली। जनजाति विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि सरकार ने आदिवासी वर्ग के बालक बालिकाओं को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए जनजाति विभाग द्वारा जयपुर एवं कोटा में निशुल्क कोचिंग सेंटर एवं छात्रवृत्ति सहित विभिन्न सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया। इसी बीच सरपंच प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद मीणा ने क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में सिंचाई पेयजल सड़क बिजली सहित क्षेत्र में जनजाति विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में सीटें बढ़ाने आदि विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिस पर बामनिया ने क्षेत्र मे सिंचाई के लिए बड़ा एनीकट या बांध निर्माण के लिए सिंचाई विभाग एवं विकास अधिकारी को सर्वे के लिए निर्देश दिए। गांवों में पेयजल समस्या की मांग पर पनघट योजना के अंतर्गत पांच जगह पेयजल समस्या से निजात दिलाने की घोषणा की। साथ ही नवनिर्वाचित सरपंचों ने अपने अपने ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों के लिए दोनों ही मंत्रियों को अलग-अलग ज्ञापन सोंपे। इस दौरान पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना, कांग्रेस नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, पीसीसी सदस्य अमृतलाल बंडी, नेता प्रतिपक्ष गोपाल शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम पाटीदार, पूर्व उपप्रधान महबूब खान, पूर्व सरपंच भेरुलाल टांक सहित कई ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित वार्डपंच पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन टीएसपी संघर्ष समिती के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह मीणा ने किया।