views
छोटीसादड़ी। नगर सहित ग्रामीण इलाकों में रविवार शाम को अचानक मौसम बदला और तेज हवा और मेघ गर्जना के साथ करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे। वहीं, इस बारिश से किसानों को काफी फायदा बताया जा रहा है। खरीफ की फसल के बाद अब किसान रबी की फसल की बुवाई में जुट गए हैं। गांवो में किसान खेतों को तैयार कर चना,सरसों,जौ,गेहूं,लहसन आदि की बुवाई में जुटे हुए हैं। वहीं, जिन किसानों ने चना,सरसों जौ,गेहूं आदि फसलों की बुवाई की कर दी है। उन किसानों की फसल के लिए यह बारिश अमृत है। इससे पूर्व रविवार सुबह से ही तेज धूप रही। लोग धूप से खासे परेशान होते नजर आए। दोपहर बाद आसमान में बादलों का जमघट लगना शुरू हो गया। शाम 5 बजे आसमान में चारों ओर काली घटाएं छा गई। तेज हवा ओर मेघ गर्जना के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश का दौर आधे घण्टे तक चलता रहा। बारिश के बाद सड़को पर पानी बह निकला। ग्रामीण क्षेत्र में भी खेतों में पानी भर आया। इससे किसानों द्वारा बोई गई फसल जल्द अंकुरित होगी।