views
ईओ दाधिच ने महाराणा प्रताप चौक से किया कार्यक्रम का शुभारंभ
तखतगढ़ |राज्य सरकार द्वारा कोराना जन आन्दोलन अभियान के तहत मंगलवार को तखतगढ़ व्यापार मंडल द्वारा 2000 मास्क वितरण करने का कार्यक्रम शुभारंभ किया। मंगलवार को तखतगढ़ के महाराणा प्रताप चौक से अधिशासी अधिकारी ओम प्रकाश दाधीच एवं व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष वागाराम कुमावत ने महाराणा प्रताप चौक से मास्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अधिशासी अधिकारी ओम प्रकाश दाधीच ने बताया कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। हर व्यक्ति को घर से निकलते समय मास्क लगाकर निकले एवं किसी भी कार्यक्रम में जाए तो सोशल डिसिंग का पालन करना जरूरी है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना जन आन्दोलन अभियान के तहत नगर पालिका मंडल द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम एवं मास्क वितरण आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिना मास्क घूमने वाले लोगों के खिलाफ नगर पालिका प्रशासन लगातार चालान भी काटे जा रहे हैं एवं लोगों को समझाइश भी की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल एवं नगर के भामाशाह द्वारा द्वारा नगर पालिका में लगातार मास्क देने का कार्यक्रम भी जारी है। नगर के भामाशाह अशोक सोनी ने भी 4000 मास देने की घोषणा की जिसमें 2000 मास्क नगर पालिका को दे दिए हैं. वरिष्ठ सहायक रतन लाल सांखला. कनिष्ठ अभियंता आकाश त्रिवेदी, एसआई सुरेश चौधरी, भूराराम देवासी जामता राम मीणा,सहित नगर पालिका स्टाफ गण एवं व्यापारी गण मौजूद थे।