4137
views
views
छोटीसादड़ी। पुलिस ने मोटर चोरी गिरोह का पर्दाफास करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लाखो रुपयों की कीमती पांच मोटर व केबले बरामद की है। सीआई रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि थाना सर्कल में चोर गिरोह की तलाश के लिए सहायक उपनिरीक्षक भवरसिंह व हैड कांस्टेबल जितेन्द्रसिंह,कांस्टेबल जयसिंह,महिपालसिंह,सुरेश,देवेन्द्रसिंह, महेश की टीम गठीत की गई। टीम द्वारा 24 घण्टों में चोर गिरोह चौथमल पिता सुखलाल मीणा निवासी गोठडा व रामनारायण उर्फ बापुलाल पिता होल्या मीणा उम्र 36 वर्ष निवासी नावणखेडी को गिरफ्तार कर पांच मोटरे व चोरी की केबले बरामद की गई। चोरो से पूछताछ कर जांच जारी है। सीआई रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभियुक्त दिन में मजदूरी करते व रात्री को कृषको के कुओ पर लगी मोटरो व केबलो को चोरी कर वारदात को अंजाम देते है।