views
कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के तहत एक आवेदन राज्य स्तरीय समिति को भिजवाया
सिरोही। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में कलैक्ट्री सभागार में राज्य कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 की जिला स्तरीय स्वीकृति एवं छानबीन समिति की बैठक आयोजित हुई।जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने बैठक में सदस्यों से कहा कि इस विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार सुगमता से करने के लिए अधिकाधिक लोगों में पेम्पलेट वितरित किए जाए ताकि योजनाओं से आमजन को जानकारी मिल सके और वे लाभांवित भी हो सके। उन्होंने कहा कि कृषकों को अधिक से अधिक जागरूक कर इस योजना से लाभान्वित करावे। इस नीति के तहत मैसर्स आशुतोष एग्रो इंडस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र शिवगंज में ग्वार गम, ग्वार चूरी, कोरमा प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग कर कृषि उत्पाद में मूल्य संर्वधन एवं विक्रय का कार्य करने हेतु यह परियोजना बैंक आॅफ बडौदा सुमेरपुर से ऋण स्वीकृत कर 232.46 लाख की परियोजना प्रस्तुत की। जिला स्तरीय समिति द्वारा योजना में निवेश/अनुदान हेतु अपात्र देय राशि 90.48 लाख को कम कर 141.98 लाख की परियोजना स्वीकृति हेतु अनुशंषा की गई है। उद्यमी दीपक अग्रवाल द्वारा इस नीति को राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड जयपुर में आॅनलाईन आवेदन कर उक्त प्रत्रावली 28 सितम्बर 2020 को प्रस्तुत की गई। समिति द्धारा पत्रावली व आवेदन का अवलोकन कर उक्त उद्यमी को इस नीति के तहत 141.98 लाख लागत की परियोजना को स्वीकार किया एवं इस उद्यमी को 25 प्रतिशत अनुदान पात्रता सीमा के अनुसार 35.49 लाख रूपए अनुदान के लिए प्रार्थना स्वीकार किया गया। चूंकि जिला स्तरीय समिति की अनुदान पात्रता सीमा एक करोड लागत की परियोजना है। इसलिए इस आवेदन को राज्य स्तरीय स्वीकृति समिति को भिजवाए जाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में सदस्य सचिव एवं संयुक्त निदेशक झब्बरसिंह ने बताया कि इस नीति के तहत इस जिले में यह दूसरा प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। पूर्व में विनायक एग्रो इंडस्ट्रीज द्वारा इस योजना में लाभ लेकर वाणिज्यक उत्पादन शीघ्र शुरू होने वाला है। इस बैठक में संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।