views
छोटीसादड़ी
छोटीसादडी। पांच दिवसीय दीपोत्सव के चतुर्थ पर्व के रूप में आज गोर्वधन उत्सव मनाया जा रहा है। घर-घर भगवान कृष्ण का पूजन कर गाय के गोबर से बनाई गई गोर्वधन पर्वत की अनुकृति की पूजा अर्चना कर प्रदक्षिणा की जा रही है। गोर्वधन पूजन में घर-परिवार की महिलाएं सामुहिक रूप से घर के मुख्य द्वार के बाहर राती मिट्टी से बनाए गए गोर्वधन आकृति पर गाय के गोबर से गोर्वधन पर्वत की अनुकृति बनाकर कुमकुम, अक्षत, रोली, चावल, दूध, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य, ऋतुफल, खीर, बताशा, प्रसाद आदि पूजन सामग्रियों से पूजन कर महिलाएओं ने गोर्वधन अनुकृति की प्रदक्षिण की। पारंपरिक वस्त्रों और आभूषणों से सज धज कर महिलाओं ने गोर्वधन पर्वत की अनुकृति की पूजा-अर्चना कर घर-परिवार की सुख समृद्धि की कामना की और घर परिवार के बड़े बुजुर्गो से आर्शीवाद प्राप्त किया। गोर्वधन पूजन पर घर-घर में भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की गई।