views
छोटीसादड़ी। उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर गोमाना चौराहा के समीप खेत में पारंपरिक पाड़ों की लड़ाई हुई। पाड़ो की लड़ाई व उनकी विशेष वेशभूषा को देखने के लिए नेशनल हाईवे पर स्थित गोमाना चौराहा पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। आयोजित होने वाली पाड़ो की कुश्ती गुर्जर परिवार की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा पर रविवार को दोपहर 4 बजे पाड़ो की लड़ाई हुई। पाड़ो की कुश्ती को देखने के लिए लोग व बच्चे ओवर ब्रिज पर चढ़कर उत्साह से देख रहे थे। करण व अर्जुन नाम के पाड़ो के बीच लड़ाई हुई। जिसमें अर्जुन विजेता रहा। गुर्जर समुदाय के लोगो ने बताया कि अर्जुन नाम का पाड़ा विजेता रहा। इससे पहले नगर में आकर्षक वेषभूषा से सुसज्जित पाड़ो का ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला गया। पाड़ो की लड़ाई देखने के लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान नागेश, रमेश, शम्भू, सिंकदर,महेश गुर्जर, दयाल गायरी आदि ने सहयोग किया।