views
छोटीसादड़ी। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की अनुशंसा पर राज्य सरकार की कस्टम हायरिंग योजना के तहत सूबी एवं सेमरथली ग्राम सेवा सहकारी समिति को युवा उद्योगपति पूरण आंजना ने किए दो ट्रैक्टर भेंट किए। राजस्थान सरकार की कस्टम हायरिंग योजना के तहत सूबी और सेमरथली ग्राम सेवा सहकारी समिति के लिए सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर मंत्री उदयलाल आंजना की अनुशंसा से स्वीकृत दो ट्रैक्टरों की चाबी शोरूम पर पूजा अर्चना के बाद उनके प्रतिनिधि युवा उद्योगपति पूरण आंजना द्वारा दोनों ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों को भेंट की गई। ऋण पर्यवेक्षक बलराम शर्मा ने बताया कि किसानों को रियायती दर पर कृषि कार्य करने के लिए समिति द्वारा उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। शर्मा ने बताया कि राज्य के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना की अनुशंसा पर हमारे क्षेत्र की 5 ग्राम सेवा सहकारी समितियों का इस योजना के तहत चयन किया गया है। इस योजना में सरकार द्वारा 8 लाख रुपए का अनुदान स्वीकृत किया गया है एवं समिति द्वारा दो लाख रुपए जमा कराने होंगे। इस अवसर पर सेमरथली जीएसएस अध्यक्ष मोहनलाल आंजना, सूबी जीएसएस अध्यक्ष गणपत लाल आंजना, सी के एस बी के पूर्व प्रबंधक जगदीश प्रसाद शर्मा, गागरोल सरपंच अर्जुन लाल मीणा, पंडित घीसालाल जोशी, पूर्व व्यवस्थापक मुश्ताक खान पठान, सेमरथली व्यवस्थापक अशोक शर्मा,सूबी व्यवस्थापक विष्णु जायसवाल, सहायक व्यवस्थापक मनोहर लाल आदि मौजूद थे।