1848
views
views
छोटीसादड़ी। तहसील क्षेत्र के राजूखेड़ा गांव में चमत्कारिक स्थल श्री घाटीवाले बालाजी मंदिर पर इस वर्ष नही अन्नकूट महोत्सव नही होगा। अध्यक्ष नरेन्द्र नरेड़ी ने बताया कि श्री घाटीवाले बालाजी स्थल पर हर वर्ष पूर्णिमा को विशाल अन्नकूट महोत्सव(भण्डारे) का आयोजन किया जाता है जिसमे करीब पांच हजार से अधिक श्रद्धालु भाग लेते है। लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के मद्देनजर राजकीय नियमो की पालना करते हुए अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम नही किया जाएगा। नरेड़ी के अनुसार बालाजी मंदिर पर ध्वजारोहण, महाआरती एवं भोग लगाया जाएगा।