5565
views
views
छोटीसादड़ी। राजस्थान सरकार की ओर से सूखा प्रबंधन संहिता के आधार पर 6 जिलों की 25 तहसीलों को सूखा ग्रस्त घोषित किया गया है। जिसमें प्रतापगढ़ जिले की छोटीसादड़ी तहसील क्षेत्र को गम्भीर सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के आदेश के अनुसार वर्षा की कमी, सतही जल और भूजल उपलब्धता में कमी, फसलों की कमजोर स्थिति एवं रिमोट सेंसिंग से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर सूखे से प्रभावित क्षेत्र का आंकलन किया गया। जिसके बाद सूखा प्रबंधन संहिता 2016 के राजस्थान एफेक्टेड एरियाज एक्ट द्वारा छोटीसादड़ी को गम्भीर सूखा ग्रस्त घोषित किया गया है।